Type Here to Get Search Results !

Ration Card Me Sansodhan Kaise Kare

 राशन कार्ड में संसोधन कैसे करे |

राजस्थान राज्य में राशन कार्ड में संसोधन सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी जानने से पहले दोस्तों हम आपको यह बताएगे की  राशन कार्ड क्या होता है और यह राशन कार्ड क्या काम आता है |

राशन कार्ड क्या होता है :-

राशन कार्ड एक प्रकार का अधिकारिक दस्तावेज होता है | जिसे राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है | जो पहचान के दस्तावेज के रूप में काम आता है 

राशन कार्ड क्या काम आता है :-

राशन कार्ड से सावर्जनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत उचित मूल्यों की दुकानों से जरुरी सामान खरीद सकते है | सावर्जनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राज्य सरकार राज्य में गेंहू, चावल, केरोसिन तेल आदि वितरित करती है | 
                 राशन कार्ड न केवल खाद्य सामग्री खरीदने के लिए जरुरी होता है बल्कि किसी भी प्रकार की योजना के तहत आवेदन करने के लिए भी इस दस्तावेज को उपयोग में ले सकते है | राशन कार्ड के द्वारा व्यक्ति अपने आप को स्थानीय साबित कर सकता है | क्योकि राशन कार्ड को निर्धारित प्रक्रिया के बाद राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है |

राशन कार्ड कितने प्रकार होते है Type Of Ration Card :-

राजस्थान में राशन कार्ड चार प्रकार के होते है :-
  1. APL Ration Card ( Above Poverty Line ) 
  2. BPL Ration Card ( Below Poverty Line )
  3. STATE BPL  Ration Card 
  4. अन्तोदय Ration Card (Aatyodaya Anna Yojana) 

राशन कार्ड में संसोधन कैसे करे आज हम इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे |

राशन कार्ड राज्य सरकारें जारी करती है इसलिए प्रत्येक राज्य में राशन कार्ड में संसोधन की प्रक्रिया अलग - अलग है | किसी राज्य में राशन कार्ड में संसोधन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से है तो किसी राज्य में यह प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से है |
उधाहरण :-  के लिए राजस्थान राज्य में राशन कार्ड में संसोधन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से है |

राशन कार्ड में संसोधन कैसे करवाए  :-

राजस्थान राज्य में राशन कार्ड में संसोधन के लिए निचे बताये गए स्टेप को ध्यान से पढ़े -
  • सबसे पहले संसोधन फॉर्म विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड करे या निचे दी गई टेबल से भी डाउनलोड कर सकते है |
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म को पूर्ण भरे - फॉर्म कैसे भरे जानने के लिए यहा Click करे |
  • भरे हुए फॉर्म के साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स अटेच करे |
  • फिर ई मित्र सेंटर पर जाकर संसोधन प्रक्रिया पूर्ण करवाए |

GOVERNMENT OF RAJASTHAN FOOD AND CIVIL SUPPLIES DEPARTMENT

राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग

SR.

APPLICATION FORM

आवेदन पत्र 

DOWNLOAD

01

सामान्य( APL) श्रेणी के नवीन राशन कार्ड बनाये जाने हेतु आवेदन फार्म ( अ-1 ) ( राजस्थान राज हेतु )DOWNLOAD

02

बीपीएल, स्टेट बीपीएल ,अन्त्योदय,अन्नपूर्णा,आस्था श्रेणी के नवीन राशन कार्ड बनाये जाने हेतु आवेदन फॉर्म (अ - II ) ( राजस्थान राज हेतु )DOWNLOAD

03

एपीएल,बीपीएल,स्टेट बीपीएल,अन्त्योदय राशन कार्ड में यूनिट संसोधन एवं पता परिवर्तन एवं डुप्लीकेट राशन कार्ड बनाये जाने हेतु आवेदन फार्म ( प्रपत्र  - ब ) ( राजस्थान राज हेतु )DOWNLOAD

04

राशन में नाम जुड़वाने हेतु सपथ पत्र ( राजस्थान राज हेतु )DOWNLOAD

05

राशन कार्ड से नाम हटवाने हेतु सपथ पत्र ( राजस्थान राज्य हेतु )DOWNLOAD

06

राशन कार्ड में संसोधन  हेतु सपथ पत्र ( राजस्थान राज्य हेतु )DOWNLOAD

07

राशन कार्ड निरस्त करने हेतु सपथ पत्र ( राजस्थान राज्य हेतु )DOWNLOAD


Top Post Ad

Below Post Ad